2 अगस्त महाक्लैश: जाह्नवी से टकराएंगे विक्रांत मैसी, अजय देवगन भी डालेंगे अड़ंगा

2 August Bollywood Movies Clash

अगस्त का महीना काफी एंटरटेनिंग रहने वाला हैं। इस महीने में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही हैं। अगस्त की शुरुआत में ही बॉलीवुड की एक दो नहीं बल्कि तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। जाह्नवी कपूर, विक्रांत मैसी और अजय देवगन की फिल्में पहले हफ्ते में रिलीज होगी। 2 अगस्त को सिनेमाघरों में ‘उलझ’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘औरों में कहा दम था’ रिलीज होगी। आइए एक-एक करके इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

उलझ
जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की ‘उलझ’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जाह्नवी और गुलशन के अलावा फिल्म में आपको रोशन मैथ्यू, मियांग चेंग और राजेंद्र गुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसमें जाह्नवी एक सबसे यंग आईपीएस ऑफिसर का रोल कर रही हैं जिन पर ट्रेलर के हिसाब से देशद्रोह का आरोप लगता नजर आ रहा है। हालांकि सच्चाई क्या है ये आपको सिनेमाघरों में 2 अगस्त को पता चलेगा। फिल्म को सुधांशू सरिया ने डायरेक्ट किया है।

द साबरमती रिपोर्ट
द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मेसी, राशी खन्ना और रिद्धी डोगरा मुख्य भुमिका में नजर आएंगे। फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है, जब साबरमती एक्सप्रेस को आग लगा दी गई थी और इसके बाद गुजरात में दंगे भड़के थे। फिल्म में विक्रांत मेसी एक जर्नलिस्ट का रोल कर रहे हैं। फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है। द साबरमती रिपोर्ट थिएटर्स में 2 अगस्त को रिलीज होगी।

औरों में कहां दम था
अजय देवगन, तबू और जिम्मी शेरगिल स्टारर ये फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि अजय देवगन एक मुजरिम हैं जो जवानी में दो लोगों का खून कर चुके हैं। वो जेल से वापस आते हैं तो उनका उनके पहले प्यार तबू से सामना होता है। लेकिन अब उनकी लाइफ में जिम्मी शेरगिल हैं। फिल्म में सस्पेंस इसी बात पर है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होता है जो अजय देवगन ने दो लोगों को खून कर दिया होता है।

तो ये तीनों ही फिल्में 2 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। इनमें से कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे आप?

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव शादी के बाद भी क्यों रखते हैं शुक्रवार का व्रत? फैंस नहीं जानते होंगे ये बातें