मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। अभी तक फिल्म के चार पार्ट आ चुके हैं और सभी को लोगों ने पसंद भी किया था। हाउसफुल 5 की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अब तक रितेश देशमुख, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर कास्ट किए गए हैं। लेकिन एक और एक्टर के इसमें शामिल होने की बात हो रही है।
ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि फरदीन खान हैं। जो इन दिनों एक्टिंग की दुनिया में वापस लौट आए हैं। पहले उन्हें वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया और इसके बाद उनकी एंट्री फिल्म ‘खेल खेल में’ हुई है। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ हैं और फिल्म हाउसफुल 5 में भी वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों एक्टर फिल्म ‘हे बेबी’ में काम कर चुके हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, “हे बेबी के बाद, अक्षय कुमार, फरदीन खान और साजिद नाडियाडवाला की तिकड़ी हाउसफुल 5 के लिए एक साथ आ रही है। फरदीन के लिए यह एक मजेदार भूमिका है और एक्टर जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘खेल खेल में’ के बाद अक्षय के साथ फिर से काम करने के लिए भी एक्साइटेड हैं। इस भूमिका के लिए कई दावेदार थे, जिनमें अर्जुन रामपाल भी शामिल थे, और अब फरदीन खान हाउसफुल की दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।”
ये भी पढ़ें: अगस्त में रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में, बना लीजिए पूरे महीने का प्लान
अक्षय कुमार हाउसफुल 5 की शूटिंग शुरू करें, इससे पहले वो ‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग निपटाएंगे। इसके लिए वो 20 दिन मुंबई और कश्मीर में शूट करने वाले हैं।
हाउसफुल 5 की शूटिंग इसी महीने अगस्त के आखिर में शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि इसे नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। फिल्म फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल जून, 2025 में रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें: OTT Release: 9 अगस्त को होगी कार्तिक और तापसी की टक्कर, देखें लिस्ट