अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए हाउसफुल 5 लेकर आ रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट काफी पहले हो गई थी और साथ ही इसके मेल एक्टर्स की भी जानकारी सामने आ गई थी। फिल्म में मल्टीस्टार्स नजर आने वाले हैं। अक्षय के अलावा आपको फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और दीनू मोरिया नजर आएंगे।
ये फीमेल एक्टर्स आएंगी नजर
फिल्म साल 2025 की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है। हंसाने गुदगुदाने वाली इस फिल्म में लोग इंतजार कर रहे थे कि इस बार कौन कौन फीमेल एक्टर्स होंगी। इसका भी इंतजार खत्म हो गया। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो हाउसफुल 5 में जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाकरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा की एंट्री हुई है। सोनम बाजवा पंजाबी एक्ट्रेस हैं और इस फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: भूत बंगला: अक्षय कुमार की फिल्म में हुई भूल भुलैया एक्टर की एंट्री, लगेंगे हंसी के ठहाके
कब होगी रिलीज
हाउसफुल 5 की शूटिंग 15 सितंबर से लंदन में शुरू होगी। ये शूटिंग लगातार 45 दिन चलने वाली है। फिल्म का पहला शेड्यूल थोड़ा लंबा रखा गया है। फिल्म में कंफ्यूजन और हंसी का तड़का लगने वाला है। वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो हाउसफुल 5 अगले साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 6 जून रखी गई है और अभी सबकुछ टाइम से ही चल रहा है।
अक्षय कुमार फिलहाल अपने आने वाली और भी फिल्मों में बिजी हैं। पिछले दिनों उनकी दो से तीन फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन वो थिएटर्स पर काम नहीं कर पाईं। फिलहाल उनकी आने वाली फिल्मों पर नजर रहेगी। अक्षय कुमार हाउसफुल 5 के अलावा सिंघम अगेन, स्काई फोर्स, जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू जंगल, सी शंकर बायोपिक और हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत के बाद पुलिस ने दिया ये बयान