मिर्जापुर का खुमार किसके सिर चढ़कर नहीं बोलता। कुछ समय पहले ही मिर्जापुर 3 आई तो एक बार फिर इस सीरीज का भौकाल मच गया। आगे भी इसके पार्ट आने वाले हैं और स्टोरी को काफी दिलचस्प मोड़ पर खत्म किया गया है। अब खबर है कि इस सीरीज की मूवी भी बनने वाली है। ये मिर्जापुर सीरीज का एडेप्टेशन होगी। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
वहीं इस बीच तेजी से ये खबर फैल गई कि मिर्जापुर मूवी में ऋतिक रोशन कालीन भइया बनने वाले हैं। यानी पंकज त्रिपाठी का पत्ता मूवी में साफ होता नजर आएगा। पंकज त्रिपाठी फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि लोग उन्हें इस रोल के लिए परफैक्ट मान भी रहे हैं। उन्होंने ऋतिक को फिल्म विक्रम वेधा में परफैक्ट यूपी का गैंगस्टर बने देखा था।
ये भी पढ़ें: Housefull 5: अक्षय कुमार की इस फिल्म में हुई एक साथ 5 हसीनाओं की एंट्री
पर अब इस बात में ट्विस्ट आ गया है। क्योंकि डायरेक्टर ने ऋतिक रोशन को लेकर हरी झंडी नहीं दी है। मिर्जापुर 3 के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि अभी प्रोड्यूसर्स वगैरह की मोहर नहीं लगी है। इसलिए वो कुछ कंफर्म नहीं बता सकते। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा, ”इस समय, मैं आपको जाहिर तौर से हां या ना नहीं कह सकता। जहां तक ऋतिक का सवाल है, तो भी यही रिएक्शन लागू होता है। जब तक ऊपर की अथॉरिटी कुछ नहीं कहती, मैं कुछ भी खुलासा नहीं कर सकता।”
गुरमीत ने मिर्जापुर 4 को लेकर कहा कि उसमें मुन्ना भइया और शरद शुक्ला वापस नहीं आएंगे। क्योंकि वो मर चुके हैं और मरे हुए कैरेक्टर्स को दोबारा जिंदा करने से स्टोरी खराब हो जाएगी।
तो फिलहाल तो ऋतिक के फैंस को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा कि वो फिल्म का हिस्सा होते हैं या नहीं। वैसे आपको क्या लगता है कि ऋतिक रोशन कालीन भइया के रोल में जमेंगे या नहीं?
ये भी पढ़ें: जापान में छाने को तैयार हैं शाहरुख खान, उनकी ये 1000 करोड़ी फिल्म नवंबर में होगी रिलीज