National Cinema Day: 20 सितंबर को 99 रु में थिएटर जाकर देख डालिए ये 4 धांसू फिल्में

National Cinema Day 2024

20 सितंबर का दिन काफी खास होने वाला है। इस दिन नेशनल सिनेमा डे मनाया जाता है। इस दिन को सिनेमा लवर्स काफी सेलिब्रेट करते हैं। यही वजह है कि इस दिन सिनेमाघरों में काफी सस्ती टिकटें कर दी जाती हैं। इस बार भी नेशनल सिनेमा डे पर आप एक दो नहीं बल्कि चार धांसू फिल्में सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताएं।

स्त्री 2


पहले नंबर पर फिल्म स्त्री 2 है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ये फिल्म थिएटर्स पर अभी खूब देखी जा रही है। ये फिल्म 15 अगस्त, 2024 को रिलीज हुई थी। स्त्री 2 ने अब तक इंडिया में 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। जल्द ही ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

GOAT


थलापति विजय स्टारर ‘गोट’ हाल ही में 5 सितंबर को रिलीज हुई है। थलापति का इसमें डबल रोल है। दर्शकों को भी ये फिल्म भा रही है। ये जल्द ही 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन बनेंगे मिर्जापुर के कालीन भइया? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

द बकिंघम मर्डर्स


करीना कपूर स्टारर ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म को हालांकि बहुत ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। लेकिन इंडिया में रिलीज होने से पहले ये फिल्म कुछ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचा चुकी है।

तुंबाड


सोहम शाह स्टारर ये फिल्म सबसे पहले साल 2018 में रिलीज हुई थी और फिल्म को काफी वाहवाही मिली थी। तुंबाड 2 के भी रिलीज होने की चर्चाएं हैं। इससे पहले ‘तुंबाड’ को एक बार फिर से रिलीज किया गया है।

तो इन चार फिल्मों को आप 20 सितंबर को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ नेशनल सिनेमा डे को एंजॉय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Housefull 5: अक्षय कुमार की इस फिल्म में हुई एक साथ 5 हसीनाओं की एंट्री