अक्षय कुमार हमेशा ही एक दो नहीं बल्कि चार-पांच फिल्मों पर एक साथ काम कर रहे होते हैं। ऐसा इस साल भी जारी है। एक्टर के पास करीब 10 फिल्में तो ही हैं। आइए आपको बताते हैं कि एक्टर की आने वाली फिल्मों का क्या अपडेट है। अक्षय कुमार हाल ही में लंदन से लौटे हैं और उन्होंने हाउसफुल 5 का एक शेड्यूल निपटा लिया है।
सी शंकरन नायर बायोपिक
अक्षय कुमार ने सी शंकरन की बायोपिक की शूटिंग पूरी कर ली है लेकिन इसका छोटा मोटा काम रह गया है। उनकी इस फिल्म का नाम अभी भी सामने नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म की बैकड्रॉप जलियांवाला कांड पर आधारित होगा। इस बायोपिक को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। जल्द ही करण और अक्षय अपनी इस फिल्म का ऐलान करेंगे।
जॉली एलएलबी 3
जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ में नजर आने वाले हैं। दोनों को एक साथ इस फिल्म में देखने के लिए एक्साइटमेंट बनाई हुई है। हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। अरशद और अक्षय ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है लेकिन पैचवर्क बाकी है।
वेलकम टू जंगल
वेलकम टू जंगल का पहले एक शेड्यूल निपट चुका है। जब श्रेयस तलपड़े को अटैक आया था और वो अस्पताल में भर्ती हो गए थे। वो मौत के मुंह से बाहर आए। हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है। अक्षय कुमार और श्रेयस तलपड़े के अलावा इस फिल्म में रवीना टंडन, संजय दत्त, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस, परेश रावल और अनिल कपूर भी हैं।
हाउसफुल 5
अपनी पिछली कुछ फिल्मों का पैचवर्क पूरा करके एक्टर दोबारा से इस फिल्म पर अगले शेड्यूल पर काम करेंगे। हालांकि इसमें अभी टाइम लगेगा। फिल्म में आपको अक्षय के अलावा डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन में सलमान खान का होगा कैमियो, पढ़िए डिटेल