Game Changer से कियारा आडवाणी की साउथ में हुई वापसी, पहले इन फिल्मों में किया है काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। आखिर ऐसा हो भी क्यों ना। दरअसल अब वो साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) के साथ फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) में नजर आएंगी। इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है। गेम चेंजर बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट 10 जनवरी, 2025 है। वैसे कई एक्ट्रेसेस हैं जो साउथ में अपना जलवा दिखा रही हैं या दिखाने के लिए तैयार हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि गेम चेंजर कियारा की साउथ में डेब्यू फिल्म नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम किया है। वो पहले भी राम चरण के साथ काम कर चुकी हैं। कियारा का साउथ में साल 2018 में डेब्यू हुआ था। तब उन्होंने तेलुगू फिल्म Bharat Ane Nenu में काम किया था। इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में थे। इसके बाद कियारा की Vinaya Vidheya Rama फिल्म साल 2019 में आई। इसमें राम चरण लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की फ्रेश जोड़ियां, वरुण धवन को मिला साउथ की एक्ट्रे्स का साथ

अब कियारा फिर से साउथ में आ रही हैं। गेम चेंजर से फिलहाल कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं। एक्ट्रेस ने राम चरण के साथ जबरदस्त डांस स्टेप किए हैं। इनमें से एक जबरदस्त गाना आप यहां देख सकते हैं।

अपकमिंग फिल्में
गेम चेंजर के अलावा कियारा आडवाणी फिल्म टॉक्सिक (Toxic) में नजर आएंगी। इस फिल्म में केजीफ स्टार यश लीड रोल में होंगे। केजीएफ 3 के अलावा इस फिल्म का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं बॉलीवुड में बात करें तो यहां भी वो धमाकेदार फिल्म वॉर 2 (War 2) में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के अपोजिट होंगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर एक नेगेटिव रोल में होंगे। हालांकि फिल्म के लिए अभी आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें: वरुण धवन अब एक्शन हीरो बनकर रहेंगे?