क्या है फिल्म ‘गेम चेंजर’ की कहानी?

साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) और बॉलीवुड क्वीन कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक जबरदस्त फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) में नजर आने वाले हैं। फिल्म का एक बेहतरीन टीजर रिलीज हो गया है जिसे लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। फिल्म का क्रेज काफी पहले से बना हुआ था, जब फिल्म के गाने सामने आए। सबकी नजरें अब फिल्म के ट्रेलर और इसकी रिलीज पर रहेगी। ये गेम चेंजर 10 जनवरी, 2025 को रिलीज हो रही है और इसे एस शंकर ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म की कहानी?
हालांकि इस फिल्म में क्या होने वाला है। इसकी एक हिंट तो फिल्म के राइटर कार्तिक सुब्बाराज पहले ही दे चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैंने कई साल पहले एक पॉलिटिकल कहानी लिखी थी। मुझे लगा कि उसे बनाने के लिए शंकर सर सही रहेंगे। इसलिए जब मैंने उन्हें ये कहानी पिच की, तो उन्हें वो बहुत पसंद आई और उन्होंने उसे आगे ले जाने का फैसला लिया।”

ये भी पढ़ें: Game Changer से कियारा आडवाणी की साउथ में हुई वापसी, पहले इन फिल्मों में किया है काम

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण का फिल्म में डबल रोल होने वाला है। वो पिता और बेटे दोनों का रोल करने वाले हैं। बताया गया कि पिता किसी राज्य के मुख्यमंत्री होते हैं। वहीं बेटे को एक IAS के तौर पर दिखाया गया है जो भ्रष्टाचार मिटाने निकला है। हालांकि दोनों एक साथ नहीं दिखाया जाएगा। पिता वाली कहानी फ्लैशबैक में चलेगी।

पिता के रोल में जब राम चरण होते हैं जब उनके अपोजिट अंजलि नजर आएंगी और जब उन्हें आईएएस के तौर पर दिखाया जाएगा तो उनके साथ कियारा आडवाणी होंगी।

फिल्म के बारे में…
गेम चेंजर एक तेलुगू फिल्म है लेकिन इसे हिंदी और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का ऐलान पहली बार साल 2021 में RC15 के नाम से किया गया था। मतलब ये राम चरण की लीड रोल में 15वीं फिल्म है। हालांकि साल 2023 में बताया गया कि इस फिल्म का नाम गेम चेंजर है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, न्यूजीलैंड, आंध्र प्रदेश, मुंबई और चंडीगढ़ में हुई है।

ये भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की फ्रेश जोड़ियां, वरुण धवन को मिला साउथ की एक्ट्रे्स का साथ