साल 2024 की शुरुआत है और इस साल लोगों को कई बड़ी वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। जैसे कि मिर्जापुर 3 और पंचायत 3 जैसी वेब सीरीज। लेकिन इनके अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट्स सामने नहीं आए हैं जिससे फैंस को खुशखबरी मिले। लेकिन मायूस होने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि दोनों ही वेब सीरीज को लेकर जो अपडेट्स आई हैं, वो आपको निराश तो नहीं करेंगी।
पंचायत 3 में देरी क्यों?
पंचायत 3 की पहले बात करें तो इस वेब सीरीज की रिलीज में देरी हो रही है। जबकि पहले ये खबरें आ चुकी हैं कि सीरीज 15 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। पर अमेजन प्राइम वीडियो ने जब अपनी रिलीजिंग लिस्ट निकाली तो उसमें पंचायत 3 का नाम नहीं था। दरअसल कुछ मीडिया पोर्ट्ल्स की मानें तो उनका मानना है कि इस महीने कई बड़े इवेंट्स हैं। कुछ बड़ी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसकी वजह से पंचायत 3 के मेकर्स ने फिलहाल के लिए रिलीज डेट को पोस्टपोन करना ही सही समझा।
अमजेन प्राइम पर ही 19 जनवरी को रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स दस्तक दे रही है। तो वहीं 25 जनवरी को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर भी रिलीज हो रही है जो कि इस साल के शुरुआत के लिए सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। ऐसे में मेकर्स नहीं चाहते थे कि पंचायत 3 कहीं खो जाए या उसका प्रभाव कम हो जाए जो कि और ज्यादा हो सकता है। इसलिए वो कोई और तारीख अभी निर्धारित कर रहे हैं।
मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट
वैसे तो अमेजन प्राइम पर आने वाली मिर्जापुर 3 की भी ऑफिशियल कोई रिलीज डेट तो नहीं आई है लेकिन आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वेब सीरीज इस साल मार्च के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकती है। यानी लोगों को अब बहुत ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। एक बार फिर गुड्डू भइया और कालीन भइया की भिड़ंत दिखना तय है। इस सीरीज में आपको पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल और विजय वर्मा अपनी अपनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: मिशन रानीगंज के असली हीरो को जानते हैं आप? जसवंत गिल ने ऐसे बचाई थी 65 मजदूरों की जान