रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर की फिल्म एनिमल ने थिएटर पर खूब कमाल किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साढ़े पांच सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की और वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने 915 करोड़ का कलेक्शन कर डाला था। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इस फिल्म का बेसब्री से ओटीटी के लिए इंतजार किया जा रहा था। कुछ लीगल मुद्दों के कारण फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं हो पा रही थी लेकिन अब सारे रास्ते साफ हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 26 जनवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि फिल्म में जो सीन्स एडिट कर दिए गए थे, वो भी शामिल किए जाएंगे। ये फिल्म थिएटर्स पर 3 घंटे 21 मिनट की थी। पर अब जब ये ओटीटी पर रिलीज होगी तो 3 घंटे 29 मिनट की होगी। रश्मिका का सीन भी इसमें शामिल किया जाएगा जो पहले एडिट कर दिए गए थे।
क्या था लीगल मुद्दा?
फिल्म को वैसे पहले से ही 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होना था। हालांकि, फिल्म सह-निर्माता सिने1 स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और फिल्म की ओटीटी रिलीज के साथ-साथ सैटेलाइट प्रसारण पर रोक लगाने का अनुरोध किया। प्रोडक्शन हाउस का दावा था कि उन्हें एक भी पैसा नहीं दिया गया और अन्य निर्माताओं पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
फिलहाल लग रहा है कि सारे मसले उलझ गए हैं और साल 2023 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप घर बैठे गणतंत्र दिवस के मौके पर देख पाएंगे। इस मौके पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर भी थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इसलिए अब आपके पास दोनों ऑप्शन हों सकते हैं कि आप चाहें तो घर पर बैठकर एनिमल देखें या थिएटर जाकर फाइटर देखें। या फिर आप दोनों ही फिल्मों का मजा घर और थिएटर्स में ले सकते हैं।