रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को यू हीं नेशनल क्रश नहीं कहते हैं। एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश में छाई रहती हैं। जहां तेलुगू इंडस्ट्री में उन्होंने ‘पुष्पा’ से धमाल मचाया है। वहीं बॉलीवुड में ‘एनिमल’ से धमाका कर दिया। जिसकी वजह से डायरेक्टर ने अब पुष्पा 2 (Pushpa 2) में उनका रोल भी बढ़ा दिया। एक्ट्रेस की आज की तारीख में करोड़ों की संपत्ति है और काफी सक्सेसफुल हैं। वो अपनी सक्सेस को लाइटली नहीं लेती हैं।
एक वक्त था जब एक्ट्रेस अपने घरवालों से बचपन में खिलौने भी नहीं मांगती थीं क्योंकि उन्होंने घरवालों की फाइनेंशियल कंडीशन देखी थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके परिवार को पैसों की दिक्कतों की वजह से दो दो महीने में भी घर बदलना पड़ा था। रश्मिका मंदाना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, ”एक समय था जब हम हर दो महीने में घर बदल लेते थे। मैंने बचपन में इन चीजों (स्ट्रगल) को देखा है। मुझे याद है कि कैसे रहने के लिए जगह ढूंढ़ना और किराया चुकाना मुश्किल हो जाता था।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ”दिल से मैं आज भी वो लड़की हूं जो वो खिलौना अफॉर्ड नहीं कर सकती। मैं जो पैसा कमाती हूं, जो प्यार मुझे मिलता है, जो पहचान मुझे मिली है, उसका मैं सम्मान करती हूं। मेरी बचपन की यादें मुझे सफलता को हल्के में नहीं लेने देतीं, क्योंकि मैं जानती हूं कि ये हमेशा के लिए नहीं रहेगी।”
रश्मिका ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘किरीक पार्टी’ से अपना डेब्यू किया था। रश्मिका मंदाना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस कथित तौर पर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं। दोनों ने कभी भी खुलकर इस बारे में नहीं बताया है।
रश्मिका की आने वाली फिल्में
पुष्पा 2 के अलावा रश्मिका ‘रेनबो’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘छावा’ नाम की फिल्मों में नजर आएंगी। छावा में वो विक्की कौशल के साथ दिखाई देंगी। फिलहाल तो सबको उनकी ‘पुष्पा: द रूल’ का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: मन्नारा चोपड़ा ने बर्थडे पार्टी में बिग बॉस के दोस्तों से क्यों किया किनारा? अब बताई वजह