बड़ी बेसब्री से मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) का इंतजार किया जा रहा है। पिछले महीने प्राइम वीडियो ने अपने तमाम प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया, जिसमें मिर्जापुर 3 का भी ऑफिशियल ऐलान किया गया। लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट नहीं बताई। फिलहाल पिछले दो सीजन्स धमाल मचा चुके हैं। लेकिन पिछले सीजन में दिव्येंदु शर्मा के किरदार मुन्ना भइया की मौत हो जाती है। जिससे फैंस थोड़ा निराश हो गए थे। लेकिन अब प्राइम वीडियो पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की गई है जिससे दर्शक अचंभे में पड़ गए हैं।
दरअसल जो पोस्ट शेयर की गई है उसमें दिव्येंदु अपने मुन्ना भइया के भौकाली अंदाज में दिख रहे हैं। फोटो पोस्ट में लिखा हुआ है, ”हिंदी फिलम के हीरो हैं हम, हमें कोई नहीं मार सकता।” इससे अब ये खलबली मच गई है कि क्या मुन्ना भइया की वापसी होगी?
मिर्जापुर 3 में गुड्डू भइया पूरे मिर्जापुर पर राज करने की कोशिश करेंगे। लेकिन कालीन भइया अभी जिंदा हैं। वो अपने बेटे का बदला जरूर लेंगे निकलेंगे। सीजन 2 में काफी कुछ है जो सस्पेंस पर खत्म हुआ है और कई सवाल खड़े होते हैं। उन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए मिर्जापुर के सीजन 3 का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 10 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं 3 फिल्में, जानिए मैदान, चमकीला और BMCM में क्या है खास!
मिर्जापुर में अब तक पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, श्रेया पिलगांवकर, विजया वर्मा, रसिका दुग्गल और कुलभूषण खरबंदा धमाल मचा चुके हैं। इनमें से कुछ कैरेक्टर्स का खेल खत्म हो चुका है। जबकि कुछ नए कैरेक्टर्स मिर्जापुर 3 में हैरान कर सकते हैं। फिलहाल तो बस दर्शक टकटकी लगाए रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।
फिलहाल क्या कर रहे हैं दिव्येंदु?
दिव्येंदु शर्मा की बात करें तो वो अपने अलग अलग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। पिछले दिनों उन्हें मडगांव एक्सप्रेस नाम की कॉमेडी फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी के साथ लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया था।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 स्टार रश्मिका मंदाना का कैसा था बचपन? पैसों की वजह से नहीं मांगती थी खिलौना