किशोर कुमार बनकर गाना गाएंगे आमिर खान?

आमिर खान पिछले काफी समय से पर्दे से गायब हैं। लाल सिंह चड्ढा के बाद उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया है। हालांकि वो अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर काम करने में जुटे हैं। हालांकि उसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। उन्होंने बस एक कॉन्फ्रेंस में अपनी इस फिल्म का जिक्र किया है। एक्टर वैसे तो अपनी एक फिल्म पूरी हो जाने के बाद ही दूसरी फिल्म पर काम शुरू करते हैं लेकिन उन्हें इन दिनों काफी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।

खबरों के मुताबिक उनके पास इस वक्त 6 फिल्मों के ऑफर हैं और देखना होगा कि एक्टर इनमें से किस-किस पर काम करते हैं। इनमें से इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा किशोर कुमार की बायोपिक की है। आमिर खान को ये बायोपिक डायरेक्टर अनुराग बासु ने ऑफर की है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर और डायरेक्टर की चार पांच मुलाकात भी हो चुकी हैं। हालांकि आमिर खान ने अभी इस फिल्म को फाइनल नहीं किया है। अनुराग बासु के बारे में बता दें कि वो लूडो, बर्फी, गैंगस्टर और जग्गा जासूस जैसी कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने निपटा ली हैं ये फिल्में, हंसाने के साथ सीरियस भी दिखेंगे एक्टर

इन फिल्मों का भी मिला है ऑफर
किशोर कुमार की बायोपिक के अलावा आमिर खान के पास उज्जवल निकम की बायोपिक और राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म भी आई है। इसके अलावा उन्हें गजनी 2 और साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज और जोया अख्तर की फिल्म भी ऑफर हुई है। सभी 6 फिल्मों में से उम्मीद है कि आमिर खान 2 या 3 फिल्मों चुन ही सकते हैं। आमिर को किशोर कुमार की बायोपिक अच्छी तो लगी है और उन्होंने इसमें रुचि भी दिखाई है। लेकिन वो आखिरी में इसे करते हैं या नहीं, ये देखना होगा।

अनुराग और आमिर खान पहले भी एक बार साथ फिल्म करने जा रहे थे। अनुराग बासु आमिर खान और रणबीर कपूर को लेकर फिल्म बनाने वाले थे। लेकिन इस पर काम नहीं हो पाया और ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

फिलहाल तो फैंस को उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का इंतजार है। इसमें वो दिव्यांग बच्चों के स्पोर्टस कोच के रूप में नजर आएंगे। ये एक स्पेनिश फिल्म की रीमेक होगी जिसे हॉलीवुड में भी बनाया गया है। अब बॉलीवुड में आमिर खान इस फिल्म के जरिए अपना जादू बिखेरना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन में सलमान खान का होगा कैमियो, पढ़िए डिटेल