ऋतिक रोशन का फाइटर फिल्म की वजह से एक बार फिर से जलवा बरकरार हो गया है। ऋतिक फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ नजर आए हैं। फिल्म वो एक जाबांज एयरफोर्स के पायलेट बने हैं। फिलहाल तो एक्टर इस फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन फैंस तो उनका इंतजार उनकी अगली फिल्म वॉर 2 का कर रहे हैं। इस फिल्म में वो जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं लिस्ट में कृष 4 भी है।
ऋतिक रोशन ने खुल कर इन फिल्मों पर बात की और बताया कि वो अपनी वॉर 2 फिल्म के किरदार कबीर को एक और आगे के लेवल पर ले जाना चाहते हैं। इस बार कबीर कुछ अलग नजर आएगा। उन्होंने बताया कि कबीर का किरदार पहले से और ज्यादा इंट्रेस्टिंग होगा। इस बार वॉर 2 को ब्रह्मास्त्र फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि वॉर को पिछली बार सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था जिन्होंने अभी फाइटर डायरेक्ट की है।
कृष 4 के लिए लंबा इंतजार
ऋतिक ने अपनी फिल्म कृष 4 पर भी बात की और उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि आपको लंबा इंतजार करना होगा। कृष 4 पर बात करना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगी। आपको सब पता है जो मुझे कहना है। काम जारी है। जाहिर है ये एक मुश्किलों से भरी फिल्म होने वाली है। आप इसका बिजनेस साइड देखते हो, इकोनॉमी देखते हो और जाहिर है फिल्म की स्क्रिप्ट और डेप्थ को देखते हैं। तो अभी चीजें चल रही हैं। मैं मुस्कुरा रहा हूं, मैं खुश हूं लेकिन अभी काफी लंबा जाना है।”
फिलहाल फाइटर की बात करें तो इस फिल्म ने 5 दिन में ही 126 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर डाली है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिलहाल कोई बड़ी फिल्म नहीं है तो अभी फाइटर का रास्ता साफ है।
ये भी पढ़ें: पंचायत 3 में क्यों हो रही है देरी और कब आएगी मिर्जापुर 3?