10 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं 3 फिल्में, जानिए मैदान, चमकीला और BMCM में क्या है खास!

10th April Movie Release

अप्रैल का पहला हफ्ता काफी खास है। खासतौर से 10 अप्रैल का दिन क्योंकि इस दिन एक दो नहीं बल्कि तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस हफ्ते आपको ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan), ‘मैदान’ (Maidaan) और ‘चमकीला’ (Chamkila) नाम की फिल्में देखने को मिलेंगी। इनमें से एक ओटीटी पर रिलीज होगी और बाकी दो फिल्में थिएटर्स पर रिलीज हो रही हैं। आइए एक एक करके इन फिल्मों के बारे में जानते हैं।

बड़े मियां छोटे मियां

‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का लीड रोल है। दोनों ही एक्टर्स खतरनाक एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने मेन विलेन का रोल किया है। हालांकि ट्रेलर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, वो सिर्फ मास्क के पीछे नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम रोल मे हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और इसमें आपको हॉलीवुड स्टाइल एक्शन देखने को मिलेंगे। ये वही डायरेक्टर हैं जो टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी मूवीज डायरेक्ट कर चुके हैं। ये फिल्म थिएटर्स पर दस्तक देगी।

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 का टीजर रिलीज होने से पहले जान लें अल्लू अर्जुन की फिल्म की ये 5 खास बातें

मैदान

फिल्म मैदान में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का रोल किया है, जिन्होंने 1952 से 1962 में इंडिया का फुटबॉल की दुनिया में नाम करवाया था। फिल्म को बॉनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है और अमित शर्मा इसके डायरेक्टर हैं। फिल्म को कोरोना टाइम से ही शूट किया जा रहा था। उसके बाद बारिश के मौसम में इस फिल्म का सेट भी ढह गया था। जिसके चलते बॉनी कपूर ने फिल्म के सेट को तोड़वा दिया और जब दोबारा कोरोना के बाद शूटिंग शुरू हुई तब इसे दोबारा तैयार किया गया। फिल्म अब थिएटर्स पर रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है।

चमकीला


दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में पंजाब के लीजेंड सिंगर अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की कहानी दिखाई जाएगी जिनकी 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिल्म को रॉकस्टार इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। जहां चमकीला का रोल दिलजीत ने किया है तो वहीं उनकी पत्नी अमरजोत का किरदार परीणीति चोपड़ा निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 स्टार रश्मिका मंदाना का कैसा था बचपन? पैसों की वजह से नहीं मांगती थी खिलौना