कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा बनकर लोगों को हंसाने और डराने के लिए तैयार हैं। फिल्म का काम लगातार जारी है। ये फिल्म 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। इससे पहले ही लोगों में फिल्म देखने के लिए एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में नजर आएंगे। ट्विटर पर भूल भुलैया 3 काफी ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन दोनों का ही लुक सामने आया है।
दरअसल मुंबई में फिल्म का एक पोस्टर शूट होना है। जिसके लिए कार्तिक और विद्या ने फिल्म में उनके कैरेक्टर का गेटअप लिया है। ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इसमें कार्तिक आर्यन तो काला कुर्ता पहने अपने उसी लुक में नजर आ रहे हैं। तो वहीं विद्या बालन भी ब्लैक कलर की साड़ी में स्पॉट हुई हैं। दोनों ही पोस्टर शूट के लिए जाते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इस दिन शुरू होगी पंचायत 4 की शूटिंग, डायरेक्टर ने सीजन 5 के लिए बनाया प्लान
विद्या बालन ऑरिजनल मंजुलिका हैं और भूल भुलैया के बाद सीधे भूल भूलैया 3 में उनकी वापसी हो रही है। लोगों ने अक्षय कुमार के भी आने की उम्मीद लगा रखी थी लेकिन मेकर्स ने साफ इनकार कर दिया कि अक्षय की फिल्म स्क्रिप्ट में जगह नहीं बन पाई। हालांकि विद्या बालन को अब दोबारा मंजुलिका बने देखना काफी मजेदार होगा।
वहीं भूल भूल भुलैया 2 में जहां कियारा आडवाणी नजर आई थीं, वही इस बार एक फ्रेश जोड़ी बनने जा रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
पहली भूल भूलैया साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसके बाद कार्तिक और कियारा स्टारर भूल भुलैया साल 2022 में आई थी। इसमें तबू ने मंजुलिका का रोल किया था। वैसे आपको कौन सी मंजुलिका पसंद है?
ये भी पढ़ें: ‘मुंह पर मत मारना मुझे एक्टर बनना है…’ जब पिटते हुए राजकुमार राव ने कहीं ये लाइनें