भूत बंगला: अक्षय कुमार की फिल्म में हुई भूल भुलैया एक्टर की एंट्री, लगेंगे हंसी के ठहाके

Akshay Kumar

अक्षय कुमार के पास फिल्मों की कमी नहीं हैं। उनके पास हमेशा ही 8 से 10 फिल्मों का कोटा रहता है। हाल ही में उनके जन्मदिन पर 9 सितंबर को एक और नई फिल्म भूत बंगला का ऐलान हुआ है। अक्षय कुमार ने खुद इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसमें एक्टर दूध की कटोरी लिए जीभ निकाले हुए हैं और उनके कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी हुई है।

अक्षय कुमार ने ये पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि वो चौदह साल बाद दोबारा डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं। ये वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने फिल्म हेरा फेरी और भूल भुलैया जैसी फिल्में बनाई थी। उम्मीद है कि ये फिल्म भी कॉमेडी से भरपूर होगी।

अब इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा दो और एक्टर्स की एंट्री की खबर आई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में राजपाल यादव और परेश रावल की एंट्री हुई है। अक्षय कुमार दोनों एक्टर्स के साथ पहले भी कुछ फिल्में कर चुके हैं। तीनों की तिगड़ी इस बार कमाल करेगी।

ये भी पढ़ें: इस दिन शुरू होगी पंचायत 4 की शूटिंग, डायरेक्टर ने सीजन 5 के लिए बनाया प्लान

कब रिलीज होगी फिल्म?
अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी और ये अभी से अगले साल की कुछ बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिलहाल तो ये फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। इसकी शूटिंग साल 2025 के शुरुआत में ही होगी। हालांकि ये फिल्म अगले साल कौन से दिन रिलीज होगी, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो फिलहाल तो वो सिंघम अगेन, स्काई फोर्स, जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू जंगल, सी शंकर बायोपिक और हाउसफुल 4 में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी गोरखा और सिंड्रेला नाम की फिल्म पेंडिंग है। इसमें सिंड्रेला का कुछ पार्ट तो उन्होंने शूट भी किया था लेकिन इस पर आगे कोई फैसला नहीं लिया गया।

ये भी पढ़ें: ‘मुंह पर मत मारना मुझे एक्टर बनना है…’ जब पिटते हुए राजकुमार राव ने कहीं ये लाइनें