इमरान हाशमी इन दिनों अपने वर्सेटाइल रोल्स के लिए जाने जा रहे हैं। लेकिन एक वक्त पर वो सीरीयल किसर के नाम से फेमस थे। उनका ये सिलसिला साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मर्डर से शुरू हुआ था। इस फिल्म में उनके साथ मल्लिका शेरावत लीड रोल मे थीं। दोनों के बोल्ड सीन्स ने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा था। मल्लिका शेरावत तो अब फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं लेकिन इमरान हाशमी लगातार अपने नए नए अंदाज दिखा रहे हैं।
फिलहाल दोनों एक्टर्स एक साथ नजर आए हैं। मल्लिका और इमरान को साथ देखकर लोगों की यादें ताजा हो गईं। करीब 20 साल पहले दोनों ने स्क्रीन पर अपना दबदबा कायम कर लिया था। कहो ना कहो आज भी दोनों की जोड़ी को साथ देखकर फैंस बहुत खुश हुए हैं। ये दोनों एक्टर्स प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी की शादी के रिसेप्शन में नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें: बाप-बेटी के अटूट रिश्ते को बखूबी दिखाती हैं अजय देवगन की ये 5 फिल्में
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे मल्लिका शेरावत इमरान हाशमी को देखकर खुश हो गई हैं। दोनों एक दूसरे के गले मिलते हैं। वहीं इमरान हाशमी शर्माते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक ब्लैक सूट पहना हुआ है। वहीं मल्लिका पिंक कलर की ड्रेस में दिखाई दी हैं।
इस वीडियो के बाद लोग कमेंट में कह रहे हैं कि यादें ताजा हो गई हैं। तो वहीं कुछ लोग दोनों के दोबारा साथ में काम करने की डिमांड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”इमरान भाई शर्मा गए पुरानी यादों को सोच कर।”
दोनों के बीच हुई थी लड़ाई
मर्डर फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच खटपट हो गई थी। इमरान ने करण जौहर के शो पर मल्लिका को एक बैड किसर कहा था। तो वहीं मल्लिका ने कहा उन्होंने हिस्स फिल्म में जिस सांप को किस किया वो मर्डर को-स्टार से बेहतर था।
हालांकि समय के साथ दोनों ने अपनी इस पुरानी खटपट को भुला भी दिया था। अपने शो ‘द लव लाफ लाइव’ पर मंदिरा बेदी के साथ 2021 के एक इंटरव्यू के दौरान, मल्लिका ने इमरान के साथ अपनी लड़ाई को “बचकाना” कहा। मल्लिका ने कहा था, “मर्डर के बाद या उसके दौरान इमरान हाशमी के साथ सबसे फनी पार्ट था। हमने बात नहीं की और अब मुझे लगता है कि ये बहुत बचकाना था। मुझे लगता है कि फिल्म के बाद प्रमोशन के दौरान या कुछ और के दौरान हमारे बीच गलतफहमी हुई थी।”
ये भी पढ़ें: Maidaan Review: दमदार है अजय देवगन की मैदान, फुटबॉल कोच की कहानी जानकर रो पड़ेंगे आप