अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जिन्हें अयोध्या में राम मंदिर पहुंचने का न्योता भेजा गया था। लेकिन अक्षय कुमार फिर भी इतने बड़े अवसर का हिस्सा नहीं बन पाए। इसके पीछे की एक बड़ी वजह भी सामने आई है। दरअसल अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ जॉर्डन में अपनी नई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस वजह से वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा नहीं बन पाए। टाइगर श्रॉफ को भी न्योता मिला था, वो भी नहीं पहुंच पाए लेकिन उनके पिता जैकी श्रॉफ जरूर अयोध्या पहुंचे हैं।
हालांकि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ने ही इस दिन की सभी को शुभकामनाएं दी हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, ”श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएँ। जय श्री राम।”
अक्षय कुमार इस वीडियो में बोलते हैं, ”आज का दिन पूरी दुनिया में बसे रामभक्तों के लिए बहुत-बहुत बड़ा दिन है। कई सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद ये दिन आया है कि रामलला अपने घर अयोध्या में राम मंदिर में आ रहे हैं।” इसके बाद टाइगर कहते हैं, ”और हम सबने बचपन से इस बारे में इतना सुना है पर आज इस दिन को होते हुए देख पाना जी पाना बहुत बड़ी बात है और हम वेट कर रहे हैं उस घड़ी की जब हम दीप जलाकर श्री राम का उत्सव मनाएंगें। हम दोनों की तरफ से आपको और आपके परिवार को इस पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्री राम।”
अयोध्या में वैसे आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना और रणदीप हुड्डा पहुंच चुके हैं। सभी की ट्रेडिशनल अवतार में फोटोज सामने आई हैं। रणबीर कपूर तो धोती कुर्ता में दिखाई दिए हैं।
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: विक्की-कैटरीना से लेकर रणबीर-आलिया अयोध्या में इस अवतार में आए नजर