करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ (The Buckingham Murders) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। इंडिया में ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है लेकिन इससे पहले इसकी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीनिंह हो चुकी है। बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो फिल्म एक मर्डर केस पर आधारित है। करीना कपूर को इस मर्डर की गुत्थी सुलझानी है लेकिन ये केस बहुत ज्यादा उलझा हुआ है। करीना कपूर इसमें पूरी तरह से जूझती नजर आ रही हैं।
करीना कपूर हैं प्रोड्यूसर
फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। वहीं करीना कपूर भी इस फिल्म में प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने एकता कपूर के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना कपूर खान संग इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इससे पहले एकता कपूर और करीना कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग और क्रू में साथ काम कर चुके हैं। एक बार फिर प्रोड्यूसर और एक्टर की जोड़ी द बकिंघम मर्डर्स में देखने को मिल रही है। इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म को असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखा है।
फिल्म की कास्ट की बात करें तो करीना कपूर के अलावा आपको इसमें ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे एक्टर्स देखने को मिलेंगे। रणवीर बरार के बारें तो सब जानते हैं कि वो शेफ हैं और एक्टिंग में अब वो अपना जौहर दिखाते नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर इससे पहले कुछ इस तरह से पुलिस अवतार में फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। जिसमें इरफान खान और राधिका मदान लीड रोल में थे। अब तो वैसे करीना कपूर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में अपना एक्शन अवतार दिखाने वाली हैं। रोहित शेट्टी ने उन्हें अपने कॉप यूनिवर्स में शामिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें: भूल भुलैया 3 से सामने आया विद्या बालन और कार्तिक आर्यन का लुक, ट्विटर पर हो रहा ट्रेंड