वरुण धवन अब एक्शन हीरो बनकर रहेंगे?

वरुण धवन हमने अकसर कॉमेडी फिल्मों में ही देखना है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो सीरियस एक्टर नहीं हैं। उनकी कई फिल्में इस बात का उदाहरण हैं कि उन्हें बढ़िया फिल्में नहीं मिली हैं। ‘बदलापुर’ और ‘अक्तूबर’ में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। और वहीं कॉमेडी के साथ उन्हें थोड़ा एक्शन अवतार में देखना हो तो भेड़िया में वो काफी अलग नजर आए हैं। हालांकि इसे पूरी तरह से एक्शन नहीं कह सकते। लेकिन अब एक्टर ने कमर कस ली है कि वो एक्शन हीरो के तौर पर भी जाने जाएं।

सिटाडेल: हनी बनी


दरअसल आप उन्हें धमाकेदार वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में देखेंगे। इस सीरीज के ट्रेलर ने वरुण धवन को एक अलग ही अवतार में दिखाया है। सामंथा रुथ प्रभु के साथ मिलकर एक्टर काफी गजब के एक्शन करते नजर आ रहे हैं। सीरीज 7 नवंबर को रिलीज हो रही है और ये देखने के लिए उनके फैंस क्या बाकी ऑडियंस भी इंतजार में हैं।

बेबी जॉन


ये तो सिर्फ एक छोटा सा उदाहरण हैं। इससे ज्यादा इंतजार तो उनकी अगली फिल्म बेबी जॉन का किया जा रहा है। बेबी जॉन की सिर्फ झलकियां ही आई हैं और वरुण धवन की इस फिल्म का काफी बज बन गया है। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये साउथ के जाने माने वही शख्स हैं जिन्होंने शाहरुख खआन की फिल्म जवान डायरेक्ट की थी। हालांकि इस फिल्म को साउथ के ही डायरेक्टर कलीस डायरेक्ट करेंगे। लेकिन एटली इस फिल्म को काफी बारीकी से मॉनिटर कर रहे हैं। फिल्म के खतरनाक विलेन जैकी श्रॉफ को भी इसमें धमाकेदार अंदाज में पेश किया गया है। इसलिए इस फिल्म को देखने की बेताबी बनी हुई है। बेबी जॉन सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को इसी साल रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: Netflix की ये 7 फिल्में वीकेंड के लिए हैं परफैक्ट, इनमें नहीं दिखेगा कोई विलेन

बॉर्डर 2
फिल्म बॉर्डर ने अपने समय में कितना गदर मचाया था। ये तो आप सभी को बखूबी पता है। जैसा कि इस फिल्म का अब सीक्वल बन रहा है तो वरुण धवन की भी इसमें ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है। सनी देओल ही इसमें ऑरिजनल कास्ट के तौर पर होंगे। इसके अलावा वरुण

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो वरुण धवन के एक्शन हीरो वाले पोटेंशियल को कई प्रोड्यूसर्स ने पहचानना शुरू कर दिया है। अब उनके पास एक से बढ़कर एक एक्शन फिल्मों की स्क्रिप्ट्स आ रही हैं। तो उम्मीद है कि आने वाली दिनों में वरुण धवन और भी जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे।

फिलहाल उनकी बाकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में भेड़िया 2 और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है। वहीं उनके पास एक मिस्टर लेले नाम की फिल्म भी थी जो अभी ठंडे बस्ते में चली गई है और इसके बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने निपटा ली हैं ये फिल्में, हंसाने के साथ सीरियस भी दिखेंगे एक्टर