Netflix की ये 7 फिल्में वीकेंड के लिए हैं परफैक्ट, इनमें नहीं दिखेगा कोई विलेन

हर वीकेंड आप घर बैठे ये सोचते होंगे कि आखिर कौन सी फिल्म एंजॉय की जाए। तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आप इस बार कुछ ऐसी फिल्में देख सकते हैं जिनमें विलेन नहीं है। इन फिल्मों में कहीं आपको मौज मस्ती नजर आएगी तो कहीं जिंदगी की कोई सीख मिलेगी। किसी में प्यार का मतलब समझ आएगा तो किसी में सामाजिक मैसेज मिलेगा। यहां पढ़िए कौन सी हैं ये 7 फिल्में।

जिंदगी मिलेगी ना दोबारा


ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर, अभय देओल और कल्कि केकला स्टारर फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में आपको एक रोड ट्रिप और कुछ दोस्तों की कहानी देखने को मिलती है। तीन दोस्त अपनी बिजी जिंदगी से टाइम निकालकर चल पड़ते हैं रोड ट्रिप और इस रोड ट्रिप पर उन्हें जो एक्सपीरियंस मिलता है। उससे आपका भी मन करता है कि अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकल जाएं।

ये जवानी है दीवानी


जिंदगी जीने की बात आती है तो हम रणबीर कपूर के कैरेक्टर बनी को कैसे भूल सकते हैं। बनी और नैना (दीपिका पादुकोण) का प्यार इस फिल्म में आपको पूरी फिल्म में बांधे रखता है। दोस्ती और प्यार की कहानी बताती ये एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है। जिसे वैसे आप सब ने कभी ना कभी जरूर देखा होगा। तो इस वीकेंड भी आप अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: किशोर कुमार बनकर गाना गाएंगे आमिर खान?

डियर जिंदगी


आलिया भट्ट इस फिल्म में सिनेमेटोग्राफर का रोल प्ले करती हैं। जो सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट करना चाहती है लेकिन जब उसकी मुलाकात शाहरुख खान के कैरेक्टर से होती है तो उसे इम्परफैक्ट लाइफ में भी मजा आने लगता है।

बधाई हो


आयुष्मान खुराना अपने यूनिक सोशल मैसेज वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और ये उनमें से एक है। बधाई हो में आयुष्मान खुराना के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव आपको एंटरटेन करते नजर आएंगे। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट सान्या मल्होत्रा नजर आई हैं। नेटफ्लिक्स पर इस मजेदार सोशल कॉमेडी फिल्म को आप इस वीकेंड आराम से एंजॉय कर सकते हैं।

तू झूठी मैं मक्कार


रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म में एक लव स्टोरी दिखाई गई है। दोनों एक्टर्स की कैमेस्ट्री इस फिल्म में काफी अच्छी है। वहीं कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी अपने पंच मारते दिखेंगे। हल्की फुल्की एंटरटेनिंग फिल्म देखनी है तो ये नेटफ्लिक्स पर एक बढ़िया फिल्म है।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर


इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट का बॉलीवुड में डेब्यू कराया था। फिल्म में लव ट्राईएंगल दिखाया गया था। फिल्म को काफी पंसद किया गया था और आप इसे एक बार फिर से एंजॉय कर सकते हैं।

मिमी


कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म एक सोशल मैसेज पर बेस्ड है। इसमें सरोगेसी का मुद्दा दिखाया गया है। इस फिल्म के लिए कृति सेनन ने अपना वजन बढ़ाया था और एक्ट्रेस की इस फिल्म के लिए काफी तारीफ की गई थी।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने निपटा ली हैं ये फिल्में, हंसाने के साथ सीरियस भी दिखेंगे एक्टर