जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर वेब सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। जिस मोड़ पर इसे खत्म किया गया था, लोग ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आगे क्या होगा। लेकिन उन्हें इसके लिए इंतजार करना होगा। हालांकि लंबे इंतजार के चलते के एक्साइटमेंट खत्म नहीं होगी क्योंकि खबर है कि पंचायत सीजन 4 की अगले महीने यानी अक्तूबर से शूटिंग शुरू हो जाएगी। बस बारिश खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है।
डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने हाल ही में बताया था कि सीजन 4 पर काम चल रहा है। इसका स्क्रिप्ट तो पहले ही तैयार हो गया था। लेकिन साथ ही उन्होंने ये बताया कि सीजन 5 काफी बड़े पैमाने पर होने वाला है और इसके लिए ब्रेन स्टोर्मिंग सीजन जारी हैं। हर सीजन के साथ वो पंचायत का लेवल बढ़ाकर ही रखना चाहते हैं।
कब आएगी पंचायत 4
पंचायत 4 के लिए दर्शकों को फिलहाल थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। खबरों की मानें तो चौथा सीजन साल 2026 में रिलीज होगी। करीब दो साल के अंतर के साथ पहले ही ऐसे ही सीजन आया था। पंचायत पहली बार 2020 में रिलीज हुई। दूसरी पंचायत 2 को साल 2022 में रिलीज किया गया और पंचायत 3 साल 2024 में आई।
पंचायत 3 में इस बार काफी रोमांच था। जहां प्रहलाद चा की बेबसी लोगों के दिल को छू गई तो वहीं विधायक की क्लास लगी तो दर्शकों को इसमें मजा आ गया। इस बार भी दोस्ती का तड़का देखने को मिलेगा। वहीं बनराकस का जो हाल हुआ, उससे तो लोगों की हंसी ही नहीं रुकी।
ये भी पढ़ें: सितंबर में रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में, बना लीजिए प्लान