रोहित शेट्टी फिल्मों के बाद ओटीटी पर भी धमाका करने को तैयार हैं। वो अपनी पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स ओटीटी पर ला रहे हैं जिसे अभी तक को अमेजन प्राइम वीडियो पर दिवाली पर रिलीज किया जाना था लेकिन मामला बिगड़ गया और डायरेक्टर को अपनी रिलीज डेट बदलनी पड़ी है।
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को रोहित शेट्टी दिवाली पर इसलिए नहीं ला रहे क्योंकि उस समय टाइगर 3 और क्रिकेट वर्ल्ड कप का बज रहेगा। बॉलवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने कहा है कि रोहित शेट्टी तो इसे दिवाली पर ही रिलीज करना चाहते थे लेकिन अब प्लान कुछ और है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरीज रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन रोहित शेट्टी और टीम अमेजन प्राइम ने दिवाली वीकेंड को कैंसिल कर दिया है क्योंकि वो क्रिकेट वर्ल्ड कप और टाइगर 3 से टकराव नहीं चाहते।
हालांकि इस खबर से फैंस जरूर उदास होंगे क्योंकि उन्हें दिवाली पर एक तगड़ा एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला था। अब एक हफ्ते के अंदर इंडियन पुलिस फोर्स की नई रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा।
हैदराबाद में शूटिंग
रोहित शेट्टी को वैसे तो आप खतरों के खिलाड़ी 13 में उन्हें होस्ट करते हुए देख रहे होंगे लेकिन वो शो पहले शूट हो चुका है फिलहाल डायरेक्टर अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ हैदराबाद में सिंघम 3 की शूटिंग में लगे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर का भी दमदार रोल होने वाला है। दीपिका को लेडी सिंघम के तौर पर दिखाया जाएगा। वो अजय देवगन की बहन बन सकती हैं। जबकि अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन बनेंगे। सिंघम 3 अगले साल अगस्त, 2024 में रिलीज होगी और फिल्म का पुष्पा 2 से क्लैश भी होगा।