The Kerala Story OTT: अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ जी5 पर होगी रिलीज, नोट कर लें ये तारीख

The Kerala Story

अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। दर्शकों ने इस कम बजट वाली फिल्म को भी काफी पसंद किया था। फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपये था और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा किया था। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो द केरल स्टोरी का कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार था। हालांकि फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, फिर भी इस फिल्म को कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म दिखाने को तैयार नहीं था। फिल्म का कोई ओटीटी खरीदार ही नहीं मिल रहा था।

आखिरकार ये इंतजार पूरा हो गया है। अदा शर्मा की ये फिल्म 5 मई, 2023 को रिलीज हुई थी और करीब रिलीज के दस महीने बाद इसे जी5 पर रिलीज किया जा रहा है। आप द केरल स्टोरी को 16 फरवरी से जी5 पर देख पाएंगे। अदा शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। अदा शर्मा ने कहा है कि ये दर्शकों के लिए एक सरप्राइज है क्योंकि इससे पहले फिल्म के किसी भी ओटीटी पर आने की कोई खबर नहीं थी।

अदा शर्मा की इस अनाउंसमेंट के बाद लोग ये फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं। क्योंकि फिल्म को थिएटर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था तो लोग घर बैठे ओटीटी पर भी ये फिल्म देखना चाहेंगे।

‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ होगी फिल्म

अदा शर्मा की अगली फिल्म अब ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ होगी। इसका टीजर 6 फरवरी को रिलीज हो चुका है। अदा शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर का रोल कर रही हैं और वो नक्सलियों को मिटाने के मिशन पर निकली हैं क्योंकि उनकी वजह से हमारे हजारों जवान शहीद हुए हैं। अदा इसमें काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। फिल्म को द केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ही डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर विपुल अमृतशाह भी सेम ही हैं।

ये भी पढ़ें: फाइटर के बाद ‘वॉर 2’ के काम में लगे ऋतिक रोशन, ‘कृष 4’ के लिए कही ये बात