अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) का काफी क्रेज बना हुआ है। 15 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर आ रहा है और 5 दिसंबर को पुष्पा 2 रिलीज हो रही है। एक्स प्लेटफॉर्म पर पुष्पा 2 अभी से ट्रेंड कर रही है। हालांकि अब एक सरप्राइज वाली बात सामने आई है और ये इस फिल्म से नहीं हैं।
दरअसल एक जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक अल्लू अर्जुन की दिसंबर में एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हो सकती हैं। टीवी और रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि सोर्स के मुताबिक पुष्पा 2 के साथ ‘अंगार’ नाम की फिल्म में भी दिसंबर में रिलीज होगी। ये खबर वाकई में चौंकाने वाली है। अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए ये बड़ा क्रिसमस का तोहफा होगा।
According to sources #AlluArjun will have a another release in December 2024 ! #Pushpa2ThaRule releases on 5th Dec and then in the same month : having another @alluarjun release! This is #Angaar 🔥 Are u as thrilled as I am to hear this news? Retweet if you are ! ❤️… pic.twitter.com/uJ1Ox0SMSO
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) November 7, 2024
ये भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की फ्रेश जोड़ियां, वरुण धवन को मिला साउथ की एक्ट्रे्स का साथ
फिलहाल अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बात करें तो इसमें एक्टर अबकी बार और बड़ा कांड करने के लिए वापसी करेंगे। एक छोटी वीडियो कुछ समय पहले जब रिलीज की गई थी, उसमें दिखाया गया था कि अल्लू अर्जुन पुलिस से भागकर जंगलों में छिपे हैं। ऐसा लगता है कि वो नहीं बचेंगे क्योंकि उन्हें गोली भी मारी गई थी। लेकिन एक केबल टीवी वाले को एक टेप मिलती है जिसमें अल्लू अर्जुन बाघ के बाद नजर आते हैं। उनके आने से ये बाघ भी साइड हो जाता है। अल्लू अर्जुन काफी किल्लर लुक में नजर आते हैं।
उन्हें इस बार काली मां के लुक में भी दिखाया गया है। वो नारी शक्ति का प्रदर्शन करते नजर आए हैं। इस बार डायरेक्टर सुकुमार कुछ अलग लेकर आए हैं। जाहिर है दर्शकों ने पुष्पा को खूब प्यार दिया था जिसके चलते मेकर्स पर भारी जिम्मेदारी थी कि अब वो पिछली फिल्म से भी बड़ी फिल्म बनाएं।
ये भी पढ़ें: Game Changer से कियारा आडवाणी की साउथ में हुई वापसी, पहले इन फिल्मों में किया है काम