बॉबी देओल की ये आने वाली फिल्में हिलाकर रख देंगी, आश्रम 4 का भी है इंतजार
लॉर्ड बॉबी देओल
बॉबी देओलको अब लॉर्ड बॉबी देओल कहा जाने लगा है। एक्टर एनिमल के बाद कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। यहां डालें नजर।
कंगुवा
कंगुवा साउथ स्टार सूर्या की फिल्म है। जिसमें वो हीरो होंगे और बॉबी देओल विलेन। उनका नया भी रिवील कर दिया गया है।
एनबीके 109
साउथ की इस फिल्म में उर्वशी रौतेला उनके साथ होंगी और इसमें भी एक्टर विलेन का रोल करेंगे।
हाउसफुल 5
बॉबी देओल कॉमेडी में भी अपना जलवा जारी रखेंगे। हाउसफुल 5 में भी वो अक्षय कुमार और बाकी स्टार्स के साथ दिखाई देंगे।
अपने
साल 2007 में अपने मूवी आई थी जिमसें देओल का सारा परिवार था। इसके सीक्वल का ऐलान किया गया था। हालांकि फिल्म अभी नहीं बन पाई है।
आश्रम 4
बॉबी देओल ने आश्रम वेब सीरीज से तो ओटीटी पर कब्जा जमा लिया था। हर तरफ उनकी चर्चा थी। अब आश्रम 4 भी रिलीज होने वाली है।
पंचायत 3 में क्यों हो रही है देरी और कब आएगी मिर्जापुर 3?
Stars Gully