दीपिका पादुकोण
बनेंगी शाहरुख खान की
पड़ोसन
, जानिए कब होंगी शिफ्ट?
Black Section Separator
दीपिका
पादुकोण और रणवीर सिंह पैरेंट्स
बनने
वाले हैं।
Black Section Separator
दोनों पिछले काफी
दिनों
से अपना
नया घर
बनवा रहे थे।
Black Section Separator
मुंबई के
बांद्रा
बैंडस्टैंड में ये नया घर लगभग
बनकर
तैयार है।
Black Section Separator
इस तरह रणवीर और
दीपिका
शाहरुख
खान के पड़ोसी बन जाएंगे।
Black Section Separator
शाहरुख
खान का घर
मन्नत
भी इसी
इलाके
में ही है।
Black Section Separator
दीपिका
अगले महीने मां बनने वाली हैं और उन्हें
नए घर
में जाने के लिए
तैयारी
कर ली है।
Black Section Separator
दीपिका रणवीर
ने इससे पहले अलीबाग में भी
करीब 22
करोड़ का
बंगला
खरीदा था।
Black Section Separator
फिलहाल तो सबकी
नजरें
रणवीर
और दीपिका के पैरेंट्स बनने पर
टिकी
हैं।
कपिल शर्मा की इस फिल्म का आ रहा है सीक्वल, अब तक इन फिल्मों में किया काम
Stars Gully