शनाया - इब्राहिम
समेत ये स्टार
किड्स
कर चुके हैं असिस्टेंट
डायरेक्टर
का काम
स्टार किड्स
कई स्टार किड्स हैं जो फिल्मों में पर्दे के पीछे काम कर चुके हैं। आइए इनके बारे में बताएं।
शनाया कपूर
संजय कपूर की बेटी ने फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था।
इब्राहिम अली खान
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में इब्राहिम अली खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था।
वरुण धवन
वरुण धवन की बात करें तो एक्टर 2010 में आई फिल्म माय नेम इज खान में असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
सोनम और रणबीर
इन दोनों ही स्टार्स ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था।
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर फिल्म कल हो ना हो और सलाम ए इश्क में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर चुके हैं।
बॉबी देओल की ये आने वाली फिल्में हिलाकर रख देंगी, आश्रम 4 का भी है इंतजार
Stars Gully