Ott Release This Week: इस हफ्ते 'डंकी' और 'सालार' समेत ये फिल्में ओटीटी पर हुईं रिलीज
रायसिंहानिया वर्सेस रायसिंहानिया
करण वाही और जेनिफर विंगेट की ये सीरीज एक लीगल ड्रामा है। ये सोनी लिव पर 12 फरवरी को रिलीज हो चुकी है।
लव स्टोरियां
करण जौहर की लव स्टोरियां में देश के रियल कपल्स की कहानियों पर आधारित है। ये 14 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।
डंकी
नेटफ्लिक्स ने अचानक ही 15 फरवरी को बताया कि शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की डंकी रिलीज कर दी गई है।
सालार हिंदी
प्रभास की सालार का हिंदी में इंतजार था और ये 16 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
द केरल स्टोरी
अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी ने भी जी5 पर 16 फरवरी को दस्तक दे दी है।
ना सामी रांगा
ये नागार्जुन की फिल्म है जो जनवरी में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को आज 17 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है।
बॉबी देओल की ये आने वाली फिल्में हिलाकर रख देंगी, आश्रम 4 का भी है इंतजार
Stars Gully