संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी की काफी समय से चर्चा हो रही थी। आखिरकार अब इस सीरीज की झलक देखने को मिल गई है। हीरामंडी की टीजर गुरुवार को रिलीज हुआ और इसमें मुख्य एक्ट्रेसेस की झलकियां देखने को मिली हैं। इसमें अदिती राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेसेस लीड रोल मे हैं। अब बात करें इस टीजर की तो जिसमें इन सबकी झलक देखने को मिली है। टीजर काफी शानदार है।
संजय लीला भंसाली हमेशा ही अपने भव्य सेट्स के लिए जाने जाते हैं। इस टीजर में भी वही देखने को मिला है। सीरीज की कहानी हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले की कहानी बताई गई थी। सभी एक्ट्रेसेस काफी खूबसूरत अवतार में दिख रही हैं। ये एक पीरियड ड्रामा वेब सीरीज है। बाकी सभी एक्ट्रेस तो पॉजिटिव साइड नजर आ रही हैं। मनीषा कोइराला टीजर में थोड़ा ग्रे शेड में दिखती हैं। लेकिन मेन नेगेटिव रोल में सोनाक्षी सिन्हा दिख रही है।
सोनाक्षी का दिखा अलग अवतार
सोनाक्षी सिन्हा इसमें मेन विलेन लग रही हैं। काले कपड़े पहने हुए जैसे ही वो स्क्रीन पर आईं, छोटे से टीजर में भी उनका सीन एकदम अलग नजर आया। लग रहा है कि सोनाक्षी लाइमलाइट ले जाएंगी। संजय लीला भंसाली इस सीरीज को काफी लंबे समय से बना रहे थे। लेकिन इसकी सारी डिटेल्स को काफी बचाकर रखा गया था। सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट नहीं बताई गई है।
भंसाली की फिल्म
संजय लीला भंसाली इस वेब सीरीज के बाद अपनी अगली फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम लव एंड वॉर है और इसमें उन्होंने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को लीड रोल मे लिया है। तीनों एक्टर्स एक साथ पिछले दिनों अयोध्या में राम लला के दर्शन करने भी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग कब शुरू करेंगे रणबीर कपूर, स्क्रिप्ट पर जोरों से चल रहा है काम