मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस से निकलने के बाद भी लगातार सुर्खियों में छाई रहीं। उन्हें उनके बिग बॉस के ही साथी अभिषेक के साथ एक म्युजिक वीडियो में भी देखा गया। मन्नारा की बिग बॉस में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी जैसे कंटेस्टेंट्स से अच्छी दोस्ती भी थी। लेकिन हाल ही में एक ऐसी चीज देखने को मिली जिससे लोगों के मन में कई सवाल आने लगे।
मन्नारा चोपड़ा का दरअसल 29 मार्च को बर्थडे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सामने आई थीं। लेकिन इसमें कोई उनके साथ का बिग बॉस का कंटेस्टेंट नहीं दिखा था। जिसे लेकर सबके मन में सवाल उठने लगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। एक्ट्रेस ने आखिरकार अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उन्होंने बिग बॉस के दोस्तों को क्यों नहीं बुलाया।
ये थी वजह
टेलीचक्कर से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”ये पार्टी मेरे परिवार और बहुत करीबी दोस्तों के साथ थी और इस प्राइवेट पार्टी में बहुत करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल थे। मैंने इसे पहले ही प्लान किया हुआ था और किसी को इसके बारे में पता नहीं था। मेरी बहन प्रियंका और जीजू शहर में थे और मैं अपने परिवार की बहुत इज्जत करती हूं।”
एक्ट्रेस वैसे एक पार्टी बिग बॉस के घर से निकलते ही करना चाहती थीं जिसमें सिर्फ उनके करीबी शामिल हों लेकिन उनके पिता का हिप बोन फ्रैक्चर हो गया और फिर ये पार्टी टल गई थी। मन्नारा ने ये भी बताया कि बिग बॉस के घर से जब वो वापस आईं तो उन्हें नॉर्मल लाइफ में लौटने में वक्त लग गया। हालांकि अब सब ठीक है और उम्मीद है कि एक्ट्रेस अपने बिग बॉस के दोस्तों के साथ एक अलग पार्टी करती नजर आएं। फैंस तो अब उनके अगले प्रोजेक्ट का भी इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने अपना अगला प्रोजेक्ट रिवील नहीं किया है।