इब्राहिम अली खान और जाह्नवी कपूर की एक नई फिल्म की खबर हाल ही में सामने आई थी। इसमें बताया गया कि उनके साथ एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी साथ होंगी। तीनों एक्टर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले थे। लेकिन इन खबरों को अब साफ तौर पर नकार दिया गया है और इन्हें झूठी खबर बताई गई है। पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, “जान्हवी के इब्राहिम अली खान और महिमा मकवाना के साथ काम करने की खबरें पूरी तरह से झूठी और गलत हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।”
वैसे अगर ऐसा होता तो फैंस तो काफी खुश हो जाते। इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म को लेकर वैसे ही बज बना हुआ है। हालांकि फिल्म का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। इब्राहिम के बारे में कहा गया है कि वो काजोल और साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ फिल्म सरजमीन में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास नादानियां नाम की फिल्म भी है। इसमें खुशी कपूर उनकी हीरोइन होंगी।
वहीं बात करें खुशी कपूर की तो एक्ट्रेस आने वाले दिनों में अपनी एक नहीं बल्कि दो दो फिल्में लेकर आने वाली हैं। एक्ट्रेस पहले राजकुमार राव के साथ फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में दिखाई देंगी। फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस गुलशन देवैया के साथ फिल्म उलझ का भी हिस्सा हैं और ये फिल्म 5 जुलाई, 2024 को थिएटर्स पर दस्तक देगी। वहीं महिमा मकवाना की बात करें तो उन्हें पिछली बार वेब सीरीज शोटाइम में देखा गया था।
ये भी पढ़ें: मुनव्वर फारुकी को ड्रिप चढ़ते देख परेशान हुए फैंस, कॉमेडियन भी बोले- ‘नजर लग गई…’