जितेंद्र कुमार, रघुबीर राय और नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज पंचयात 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सीरीज को रिलीज होने में काफी टाइम लग रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने करीब 70 प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया जिसमें पंचायत 3 भी थी लेकिन तारीख नहीं बताई। तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं। इन्ही में अब ये बात सामने निकल आ रही है कि पंचायत 3 को आईपीएल मैचों की वजह से रिलीज नहीं किया जा रहा। दरसल लोगों की दिलचस्पी फिलहाल आईपीएल मैचों में बनी पड़ी है जिसकी वजह से मेकर्स चाहते हैं कि एक बार ये मैच खत्म हो जाएं, उसके बाद सीरीज को रिलीज किया जाए।
लोग फुलेरा गांव के सचिव और गांव के बाकी लोगों की कहानी को देखने के लिए बेकरार हैं। हालांकि पंचायत 3 के मेकर्स ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। उम्मीद है कि एकदम से ही ये सीरीज को रिलीज किया जाएगा। जबकि साल की शुरुआत में खबर थी कि सीरीज को फरवरी में ही रिलीज किया जाएगा। लोगो इस गांव के कहानी को एक बार फिर देखने के लिए काफी एक्साटइटेड हैं।
कैसी होगी कहानी?
पंचायत 3 की कहानी में इस बार दिलचस्प मोड़ आने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी अब फुलेरा गांव छोड़ देंगे। उनके ट्रांसफर का लेटर तो वैसे भी आ ही चुका है। लेकिन इससे भी बड़ा ट्विस्ट ये बताया जा रहा है कि सचिव जी के ऑफिस में ठहरने वाले दामाद अब नए सचिव बनकर आएंगे। गजब बेइज्जती वाले दामाद जी तो आपको याद ही होंगे। वो ही अब अपनी बेइज्जती का बदला लेंगे।
इन वेब सीरीज का भी है इंतजार?
लोग सिर्फ पंचायत 3 ही नहीं बल्कि और भी कई वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। जिनमें द फैमिली मैन 3, मिर्जापुर 3 और पाताल लोक 3 जैसी वेब सीरीज शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal की फिल्म छावा से तस्वीरें लीक, अब रश्मिका मंदाना के लुक का इंतजार!