बिग बॉस के बाद हमेशा ही दर्शकों को खतरों के खिलाड़ी का इंतजार रहता है। इस बार भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) का इंतजार हो रहा है। इस शो के लिए कई सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है। लेकिन अब तक किसी पर मोहर नहीं लगी थी। मेकर्स ने तो ऐलान नहीं किया है कि कौन फाइनल कंटेस्टेंट्स हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो कंटेस्टेंट्स फाइनल बताए जा रहे हैं।
फाइनल हुए ये कंटेस्टेंट्स
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि बिग बॉस 17 के रनर अप अभिषेक कुमार और बिग बॉस 16 फेम निमृत कौर आहलूवालिया को फाइनल कर दिया गया है। दोनों ने शो में आने के लिए हामी भर दी है। अभिषेक कुमार का नाम तो पहले ही लिस्ट में चल रहा था। वहीं निमृत कौर ने शो में आकर हैरान कर दिया है।
मुनव्वर फारुकी नहीं होंगे हिस्सा
इसी रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी भी रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा थे लेकिन जब उनकी टीम से कनेक्ट किया गया तो पता चला कि उन्होंने शो में आने से मना कर दिया है।
अब तक किनका नाम शामिल
रोहित शेट्टी के बिग बॉस 17 के लिए अब तक मनारा चोपड़ा, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, अंकिता लोखंडे, नील भट्ट, मानस्वी ममगई, जिया शंकर, शोएब इब्राहिम, विवेक दहिया और हैली शाह जैसे सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है।
बता दें कि पिछली बार का शो डीनो जेम्स ने जीता था जो कि एक पॉपुलर रैपर और सिंगर हैं। इस बार देखना होगा कि कौन अपने सिर पर खतरों के खिलाड़ी 14 का ताज सजाता है।
ये भी पढ़ें: Mirzapur 3 में होगी मुन्ना भइया की वापसी? प्राइम वीडियो की इस पोस्ट से मची खलबली